Election 2024 : कौन कितना है दमदार? दूसरे चरण में किस सीट पर कौन है उम्मीदवार, यहां देखें सब कुछ

उत्तर प्रदेश : लोकसभा चुनाव में पहले चरण के समाप्ति के बाद अब दूसरे चरण की आठ सीटों पर मतदान होना है। उन आठ सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा जैसे हॉट सीट शामिल हैं। इस बीच राजनैतिक पार्टियों ने भी इन सीटों के लिए घमासान तेज कर दिया है। यहां ख़ास बात ये है कि पिछली बार हुए चुनाव के इस चरण में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी। अब इस बार फिर इन सीटों पर एनडीए और इंडिया के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। दोनों ओर से कई दिग्गज मैदान में मोर्चा संभालने के लिए आमने सामने खड़े हैं।

तो चलिए जान लेते हैं कि दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है वो कौन सी सीटें हैं और उनपर कौन किसके खिलाफ खड़ा है:-

शुरुआत यूपी की अमरोहा सीट से करते है

यहां बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन के बीच टक्कर है। ये सीट मुस्लिम बहुल सीट है ऐसे में एक तरफ बसपा और दूसरी तरफ सपा और गठबंधन, दोनों की ओर से मुस्लिम प्रत्याशी होने की वजह से वोट कटना तय माना जा रहा है। सियासी जानकारों का ये भी कहना है कि यहां रालोद के आने से बीजेपी और मजबूत हुई है।

अब आते हैं मेरठ सीट पर

इस सीट से बीजेपी ने पुराने प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण वाले राम यानी अरुण गोविल पर अपना दांव लगाया है। ऐसा बोलै जाता है कि लोगों में आज भी उनके प्रति वैसी ही भावना देखने को मिलती है, जैसी पहले थी। वहीं, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया है। मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का ही क़ब्ज़ा था। अब आगे क्या होगा वो तो वक़्त ही बताएगा।

बात करें अगर गाजियाबाद लोकसभा सीट की तो यहां से बीजेपी ने दो बार सांसद रहे वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग पर दांव लगाया है। जबकि गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पाले में हैं। कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में है।

ऐसे ही गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार सांसद रहे डॉ महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है। बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है। तीनों प्रत्याशी अलग-अलग जातियों से हैं ऐसे में इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प है।

बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर भी पिछली दो बार से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र पर दांव लगाया है. 2009 को छोड़कर 1991 से यहाँ लगातार बीजेपी की जीत होती रही है.

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद सतीश गौतम को ही टिकट दिया है। बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी गुफ़रान नूर का टिकट काटकर बीजेपी से ही आए हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है। इस सीट पर भी मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं लेकिन तीनों दलों में किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है।

अंत में बात करते हैं सबसे VVIP और हॉट सीट मथुरा की। इस लोकसभा सीट से लगातार दो बार फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद रही है। इस बार भी वो बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आईआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सीएम योगी ने मथुरा सीट से ही अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कह दिया था कि अब काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है।

Related Articles

Back to top button