गोला गोकर्णनाथ सीट पर चुनावी माहौल गर्म, सपा और बीजेपी में सीधी टक्कर, क्या है सीट का इतिहास ?

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से चुनावी माहौल तैयार हो गया है. लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. आपको बतादे कि 3 नवंबर 2022 को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से बीजेपी के अरविन्द गिरी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है, बीजेपी ने जहाँ अरविन्द गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वही सपा ने 2022 के चुनाव में प्रत्याशी रहे विनय तिवारी पर पुनः भरोसा जताया है, वह इस सीट से 2012 में विधायक रह चुके है।

क्या है गोला गोकर्णनाथ सीट का राजनीतिक इतिहास

आपको बता दे कि 2008 के परिसीमन के बाद गोला गोकर्णनाथ सीट अस्तित्व में आई, 2012 में इस सीट पर पहले चुनाव हुए जिसमे सपा के विनय तिवारी ने जीत दर्ज की और उस विधानसभा के चुनाव में लखनऊ की सत्ता में सपा ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने. इसके बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर में बीजेपी ने ये सीट सपा से छीन ली और बीजेपी के अरविंद सिंह ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 55,017 वोटों के मार्जिन से हाराया। और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ लखनऊ की गद्दी पर कब्जा किया और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में गोला विधान सभा से बीजेपी नेता अरविंद गिरी ने सपा के विनय तिवारी को 29,294 वोट से हराया और यह सीट बीजेपी की झोली में डाल दी।

बीजेपी के सामने उपचुनाव में अपनी सीट बचाने की चुनौती होगी तो वही सपा ने भी इस उपचुनाव के लिए पूरा दमखम लगा रखा है. यहाँ पर मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच ही देखने को मिल रहा है. अमन गिरी के साथ बीजेपी और सिम्पैथी वोट बैंक के सहारे जीत का भरोसा है वहीं सपा अपने को मुकाबले में मन रही है बीजेपी को उपचुनाव में चित करने के लिए जोर लगाए हुए है. अब देखना होगा की ऊंट किस करवट बैठता है. फिलहाल दोनों प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट माँग रहे है।

सपा और बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

सपा और बीजेपी दोनों ने गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, बीजेपी के सूची में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत 40 नेताओं को मैदान में उतारा है, जिसमे कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल है। वही सपा भी पूरे दमखम के साथ इस चुनाव में उतरी है, सपा ने 39 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजम खां, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, समेत कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल है.

बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी को अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी है आपको बता दे कि गोला गोकर्णनाथ सीट केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, इसके वावजूद उनको सूची शामिल ना करना चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button