चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, हरियाणा विधानसभा चुनाव की बदली तारीख

हरियाणा विधानसभा के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की तारीखों को बदलते हुए 8 अक्टूबर कर दी गई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करते हुए 5 अक्टूबर कर दी है। वहीं हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना की तारीखों को बदलते हुए 8 अक्टूबर कर दी गई है।

मतगणना की तारीखों में हुआ बदलाव

भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को बदलकर 5 अक्टूबर कर दिया है। इससे पहले राज्य में मतदान की तारीख 1 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। इसके अलावा चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना की तारीख में भी बदलाव किया गया है। दरअसल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। लेकिन अब उसे बदलकर 8 अक्टूबर कर दी गई है।

बीजेपी ने की थी चुनावी तारीख में बदलाव की मांग

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से 1 अक्टूबर की तारीख को बदलने की मांग की गई थी। इस दौरान मतदान के पहले और बाद में कई छुट्टियों का हवाला दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि अगर चुनाव की तारीखों में बदलाव नहीं होता है तो मतदान प्रतिशत में कमी आएगी। वहीं बीजेपी की इस मांग पर जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल ने समर्थन किया था। दरअसल, 29, 30 सितंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी, 1 अक्टूबर को चुनाव के कारण सार्वजनिक छुट्टी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के कारण छुट्टी का हवाला दिया गया था। हालांकि भारतीय चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से चुनावी तरीखों में बदलाव करने का ऐलान कर दिया है।

Related Articles

Back to top button