9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई थी। इसके अलावा 2 सीटें इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के कुल 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को कार्यक्रम की जानकारी जारी की। इसके लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त होगी। इसके अलावा 3 सितंबर को इन सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। साथ ही उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के बाद ये सीटें हुई खाली

लोकसभा चुनाव 2024 में 10 राज्यसभा सांसद ने चुनाव जीता था, जिसके बाद ये सीटें खाली हो गई, जिसमें महाराष्ट्र, असम और बिहार में 2-2, मध्य प्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा और राजस्थान में 1-1 सीट शामिल हैं। आपको बता दें इन खाली हुए सीटों में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल और उदयनराजे भोंसले, असम से राज्यसभा सांद कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनेवाल, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद बिप्लव कुमार देव और बिहार से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था। वहीं हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राजस्थान से राज्यसभा केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा का चुनाव जीता था। इसके अलावा बिहार से राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने भी लोकसभा का चुनाव जीता था।

2 सीटों पर राज्यसभा सासंद ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना और ओडिसा से 2 राज्यसभा सांसद ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण सीटें खाली हो गई थी। इनमें भारत राष्ट्र समिति से राज्यसभा सांसद के. केशव राव ने BRS छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं बीजू जनता दल से राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने BJD से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गईं। इसी कारण ये दोनों सीटें खाली हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button