चुनाव आयोग ने बताया तेजस्वी यादव के दावे को झूठा, 416वें स्थान पर है आपका नाम

Bihar Voter List Controversy. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका नाम चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने SIR प्रक्रिया के तहत फॉर्म भरा, लेकिन फिर भी सूची में नाम नहीं दिख रहा। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि नाम नहीं है तो मैं विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा? उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए EPIC नंबर डालकर नाम खोजने की कोशिश का वीडियो भी पत्रकारों को दिखाया।

चुनाव आयोग का पलटवार

तेजस्वी यादव के दावे पर चुनाव आयोग (ECI) ने बयान जारी कर कहा तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 416वें स्थान पर दर्ज है। यह दावा कि उनका नाम सूची में नहीं है, तथ्यात्मक रूप से गलत और झूठा है।

तेजस्वी का तर्क

तेजस्वी ने चुनाव आयोग के एप पर EPIC नंबर डालकर नाम न मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक वे बिहार के वोटर नहीं बनते, चुनाव नहीं लड़ सकते।

फाइनल वोटर लिस्ट 1 सितंबर को

बिहार में स्पेशल गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया 1 सितंबर, 2025 को समाप्त होगी। उसी दिन फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button