चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन मतदान…

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होगा.

दिल्ली- 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है. चुनाव आयोग इन विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं. MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने वाले है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव होगा.छत्तीसगढ़ में 2 चरण में चुनाव होंगे. राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. इसके अलावा बता दें कि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे.

चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अब पार्टी के खर्च की जानकारी भी हमें देनी होगी. रिपोर्ट के बाद ही पार्टी को टैक्स छूट मिलेगी. बुजुर्गों को घर से वोट की सुविधा मिलेगी. चुनावी राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए गए.

Related Articles

Back to top button