Election Dates: झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ यूपी उपचुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी घोषित किए जायेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग आज 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए आधिकारिक घोषणा करेगा.

दिल्ली- आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव घोषित होंगे.साथ ही यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी घोषित किए जायेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग आज 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए आधिकारिक घोषणा करेगा.

बीते दिनों में इससे पहले दिल्ली में ही बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग हुई थी.दिल्ली में हुई भाजपा की इस अहम बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है. बैठक में यह भी तय किया गया कि बीजेपी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ेगी.

बता दें कि उपचुनाव के लिए जिन नौ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं.इन प्रत्याशियों के नाम जल्द होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में घोषित किए जाएंगे. दिल्ली में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में तीन-तीन नामों के पैनल में से एक-एक नाम तय किया गया.साथ ही निषाद पार्टी को कोई भी सीट देने पर संशय बना हुआ है.इसीलिए क्योंकि इस बार टिकट फ़ाइनल में पार्टी का फ़ोकस सिर्फ़ जिताऊ फ़ैक्टर पर है.

Related Articles

Back to top button