दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब के मोगा पहुंचे, जहां उन्होने बड़ा ऐलान किया। यहां उन्होंने तीसरी गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब में हमारी सरकार बनी तो पंजाब की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये महीने प्रदान किया जाएगा।
मोगा कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल बोले, ”अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे। यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है। पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा ”आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है। मैं जो भी पंजाब में वादा करके जाता हूं, वो वही बोल देता है। करता नहीं है लेकिन बोल देता है। मैं आकर बिजली फ्री की बात कहकर गया, तो उसने भी फ्री बिजली का ऐलान कर दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब में किसी के भी पास जीरो बिजली बिल आया है। ये सिर्फ मैं कर सकता हूं। उस नकली केजरीवाल से पंजाब के लोगों बचकर रहना होगा। मैंने मोहल्ला क्लिनिक की बात की तो नकली केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया।”