यूपी एवं अन्य राज्यों में होने वाली चुनावी रैली होगी रद्द ?, चुनाव आयोग से की गई ये मांग…

यूपी समेत 5 राज्यों में विधान सभा में होने वाली चुनावी रैलियों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। उत्तर प्रदेश समेत अन्य चुनावी राज्यों में होने वाली चुनावी रैलियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील चंदन सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में मांग किया कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन और कोरोना माहामारी को ध्यान में रख कर यूपी जैसे चुनावी राज्यों चुनावी रैलियों को रद्द किया जाए और फिजिकिल के बजाय वर्चुवलतरीके से चुनावी रैलियां कराई जाए। वकील चंदन सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनाव आयोग से इस दिशा में जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

पत्र में कहा कि आने वाले समय में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से खतरा और बढ़ सकता है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां शुरू हो चुकी हैं। पत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ था और राज्य में तेज़ी से कोरोना संक्रमण फैला था। देश में कोरोना माहामारी की दूसरी लहर के दौरान ढाई लाख से ज़्यादा परिवार वालों ने अपने करीबियों को खोया जो कोरोना की पहली लहर के दौरान हुई मौतों से एक लाख ज़्यादा मौत थी। कोरोना माहामारी की दूसरी लहर के दौरान देश स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए चुनाव आयोग को ज़रुरी कदम उठाना चहिए।

Related Articles

Back to top button