
Election Result 2024: यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के दोपहर 12.10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी को 35 और कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त है. जबकि बीजेपी को 34 और आरएलडी को 2 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
अनुप्रिया पटेल खुद मिर्जापुर से पीछे चल रही हैं और उनकी पार्टी के राबर्ट्सगंज उम्मीदवार भी पीछे हैं.
घोसी से राजभर और संत कबीर नगर से निषाद भी पिछड़ गए हैं.
इसके अलावा रायबरेली में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के 2019 के जीत के अंतर को पार करने के नजदीक पहुंचे. 150000 मतों के अंतर से आगे जबकि अमेठी में स्मृति ईरानी 50000 से पीछे है.
और कौशाम्बी में सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज 39896 वोटो से आगे, पुष्पेंद्र सरोज को मिले 177658 वोट, बीजेपी के विनोद सोनकर को मिले 137762 वोट









