Election Result 2024 Update : यूपी में बीजेपी के कुछ चेहरे चुनावी रुझानों में पीछे! मेरठ से सपा की सुनीता वर्मा आगे

लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भी मतगणना जारी है.

Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भी मतगणना जारी है. अधिकांश लोकसभा सीटों पर कई राउंड की मतगणना हो चुकी है. यहां का मुकाबला कांटे का चल रहा है.

चलिए अब फिर से आपको सीटों पर अपडेट बता दे रहे है.

बांदा- चित्रकूट लोकसभा

कृष्णा पटेल – गठबंधन (सपा) – 134692

आरके पटेल- भाजपा – 133206

मयंक द्विवेदी – बसपा – 76906

आगे: कृष्णा पटेल – गठबंधन (सपा), 1486 वोटों से आगे।

मिर्जापुर लोकसभा

बीजेपी अपना दल एस 131 मतो से आगे

अपना दल एस अनुप्रिया पटेल 155272 मत

आगे

सपा के रमेश चंद बिंद 155141
पीछे

बसपा मनीष कुमार को 61495 मत

फतेहपुर सीकरी लोकसभा

फतेहपुर सीकरी सीट पर BJP प्रत्याशी की लगातार बढ़त जारी

बीजेपी के राजकुमार चाहर 8496 वोट से आगे.

कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार पीछे

मुजफ्फरनगर लोकसभा

सपा हरेंद्र मलिक 150746

बीजेपी संजीव बालियान 125715

25031 वोटों से हरेंद्र मलिक आगे

वहीं मेरठ लोकसभा सीट पर तो बीजेपी को हो सकता है कि झटका लग जाए. क्योंकि इस सीट से अभी समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा 7183 वोटों से आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button