Election Result: तीनों सीटों पर आ गए नतीजे, सपा समर्थक जमकर मना रहे जश्न

उत्तर प्रदेश तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी, खतौली से समाजवादी और सपा का गठबंधन और रामपुर ने बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

उत्तर प्रदेश तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी, खतौली से समाजवादी और सपा का गठबंधन और रामपुर ने बीजेपी ने जीत दर्ज की है। मैनपुरी सीट पर उपचुनाव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण हुआ। रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी तो वहीं खतौली में विक्रम सिंह सैनी को 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में 2 साल की सजा के बाद आयोग्य घोषित किये जाने के कारण हुआ।

दो सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कन्नौज में समाजवादी समर्थको ने मैनपुरी में मिली सपा की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित सपा कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया। समाजवादी कार्यकताओं ने नेता जी मुलायमसिंह की फोटो के साथ जश्न मनाया। डिम्पल यादव की ऐतिहासिक जीत की सूचना मिलते ही सपा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया। सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओं ने डोल नगाड़ो के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का स्वाद आपस मे बाटा।

तो दूसरी तरफ आगरा में भी सपा समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। आगरा में सपाइयों ने कार्यालय पर जश्न मनाया। समर्थको ने समाजवादी पार्टी की जीत पर आतिशबाजी करी और मिठाइयां बांटी। रायबरेली में मैनपुरी के उप चुनाव में डिम्पल यादव की भारी बहुमत से जीत पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। समर्थकों ने ढोल नगाड़ो की धुंन पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया।

Related Articles

Back to top button