Election Results 2023 : तीन बड़े राज्यों में बीजेपी की बड़ी बढ़त, काशी में जश्न का माहौल

देश में हुए 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन बड़े राज्यों में अपनी बढ़त बनाई हुई है। शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी बढ़त को जीत में कनवर्ट कर रही है। ऐसे में देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर तमाम राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए है

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

वाराणसी। देश में हुए 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन बड़े राज्यों में अपनी बढ़त बनाई हुई है। शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी बढ़त को जीत में कनवर्ट कर रही है। ऐसे में देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर तमाम राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता तीन राज्यों में बीजेपी के जीत की ओर अग्रहसर होने को लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी किया।

पीएम मोदी के जयकारे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ता मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिलता देख सड़क पर उतरे। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे के साथ जमकर आतिशबाजी किया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक – दूसरे का मुंह मीठा करा जीत की ओर आगे होने की बधाई दी। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में बढ़त हासिल होने से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग , पोस्टर और काटआउट के साथ जश्न में डूबे हुए है।

2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

अगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के अनुसार सेमीफाइनल के रूप में हुए 4 राज्यों में चुनाव में 3 राज्यों में बीजेपी की जीत ने आगमी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भी दिखा दिया हैं। कार्यकर्ताओं के अनुसार अगामी लोकसभा में भी बीजेपी ऐसे ही देश में जीत का परचम लहराएगा और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Related Articles

Back to top button