Election: यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बड़ा बदलाव किया हैं. अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को इन सभी राज्यों में चुनाव होगा. दरअसल त्यौहार की वजह से चुनाव आयोग से मांग की गई थी की तारीखों में बदलाव किया जाए.. जिसके बाद ये बड़ा बदलाव चुनाव आयोग ने किया हैं.
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है.
दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर में 2022 विधानसभा चुनाव ने मिल्कीपुर में 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. इस याचिका का निपटारा नहीं हो पाने की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव का शेड्यूल जारी नहीं किया गया हैं..