
बीजेपी को साल 2023-24 में सबसे ज्यादा 4340 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। जितना अमाउंट अकेले बीजेपी को मिला वो कुछ राष्ट्रीय दलों के कुल चंदे का 74 फीसदी है। जिसका 50 फीसदी तो बीजेपी खर्च भी कर चुकी है। ये आंकड़े दिए हैं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर ने जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने साल 2023-24 में 50 फीसदी यानी 2,211 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं बात अगर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की करी जाए तो 1,225 करोड़ रुपये मिले। जिसके 83 फीसदी यानी 1,025 करोड़ रुपये खर्च हो गए।
कहां से आ रहा इतना पैसा ?
एडीआर की रिपोर्ट में महत्वपूर्ण जिक्र चुनावी बॉन्ड का है। चुनावी बॉन्ड पार्टियों की कमाई का एक महत्वपूर्ण जरिया रहा है। बीजेपी को 1,685 करोड़ रुपये, कांग्रेस को 828 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी को 10 करोड़ रुपये मिले।
कहां पैसे खर्च कर रहीं पार्टियां ?
इस रिपोर्ट के हिसाब से कांग्रेस ने चुनाव संबंधी कामों पर 619 करोड़ रुपये खर्च किए। प्रशासनिक और सामान्य खर्चों पर 340 करोड़ रुपये खर्च किए। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रशासनिक कार्यों और कर्मचारियों की तनख्वाह पर पैसे खर्च किए।