
रिपोर्ट- अनुराज भारती
उन्नाव : ग्राम प्रधान उपचुनाव में माँ और बेटे ही आमने सामने खड़े हो गए। जिसमे मां को बेटे के सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जहां बेटे ने 821 मत पाकर जीत दर्ज की वहीं इस चुनाव में मां को महज पांच वोटों से संतोष करना पड़ा। उन्नाव में 1040 ग्राम पंचायतों में से दो सीटे रिक्त चल रही थी।
बिछिया ब्लाक की बिछिया ग्राम पंचयात और फतेहपुर चौरासी ब्लाक की हफिजाबाद ग्राम पंचयात के निर्वाचित प्रधानों की मौत के बाद रिक्त हुई दोनो सीटों पर सोमवार को यहां मतदान हुआ था। हफिजाबाद में दिवंगत प्रधान मंसाराम के बेटे आशीष और आशीष की मां मलाती देवी भी मैदान में उतरी थी।
सोमवार को यहां मतदान हुआ था, और मगलवार को परिणामों की घोषणा हुई। परिणाम आये तो बेटे आशीष को सबसे अधिक 821 मत मिले और वह प्रधान चुना गया। वहीं मां मालती देवी को महज 5 वोटो से संतोष करना पड़ा। हालांकि अपनी हार से ज्यादा मां को बेटे की जीत की खुशी है, जीत दर्ज करने के बाद बेटे ने मां के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। काउंटिंग के दौरान काउंटिंग स्थल पर लोगों को ये देखकर एक अलग तरह का ही नजारा देखने को मिला।