राबर्ट्सगंज. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जिला अधिकारी कार्यालय पर आज सैकड़ो की संख्या में ओबरा तहसील क्षेत्र के पँचगड़ी के ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हांथो में बिजली मीटर लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बगैर कनेक्शन के बिजली बिल भेजने वालों पर जिलाधिकारी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार आज जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में ओबरा तहसील क्षेत्र के पँचगड़ी गांव के ग्रामीणों के द्वारा हाथों में बिजली मीटर लेकर विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग जल्दबाजी में दो वर्षों से हम लोगो के घर पर मीटर लगा दिया पर अभी ना तो गांव में खंभे लगे है और ना ही बिजली के तार पहुँचे है और ना ही कनेक्शन ही हुआ फिर भी बिजली विभाग हम लोगो को बिल थमा दिया कई बार इसकी शिकायत एसडीओ ,जेई व ओबरा तहसील में किया गया पर कोई सुनवाई नही हुई जिसकी वजह से आज हमसब जिलाधिकारी से न्याय की आस में आये है। जिलाधिकारी के नामित ज्ञापन एसडीएम ओसी को सौप कर कार्यवाही की मांग करने आये है। हमे भरोसा है कि जिलाधिकारी इसमे त्वरित कार्यवाही करेंगे।
वहीं, एसडीएम ओसी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि हमे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सौंपा है। इसे सम्बंधित विभाग को भेज कर जांच करवाई जाएगी। सम्बंधित विभाग जानकारी देंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।