
लखनऊ: डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में बिजली मीटरों को लेकर कई शिकायत आ रही थी. दरअसल ये शिकायतें बिजली मीटरों को लेकर आ रही थी. उपभोक्ताओं का कहना था उनके घर में लगा स्मार्ट मीटर सही रीडिंग बिजली खपत की नहीं देता. यूजर लगातार विभाग से शिकायत करते थे कि इन स्मार्ट मीटर्स को जल्द परिवर्तित किया जाए.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 19, 2022
➡तेज चल रहे स्मार्ट बिजली मीटर बदले जाएंगे
➡11 लाख स्मार्ट बिजली मीटर बदले जाएंगे
➡लगातार शिकायतों के बाद लिया गया फैसला
➡पावर कॉरपोरेशन में मीटर कंपनियों को लिखा पत्र
➡नए 4G तकनीक के स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे. #Lucknow pic.twitter.com/vubmAiADZw
शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पॉवर कॉरपोरेशन ने एक बड़ा फ़ैसला किया है. प्रदेश के 11 लाख से ज़्यादे उपभोक्ताओं के घर में लगे स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे. इससे लोगों को काफी राहत होने वाली है. आपको बता दें कि जिन मीटर्स में शिकायत मिलती थी वो पुरानी तकनीक के 3 जी से निर्मित थे अब इनके स्थान पर तत्काल 4G तकनीक के स्मार्ट मीटर से बदला जाएगा. इसको लेकर पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि पुरानी तकनीक पर बने मीटर तेज गति से चलते थे जिस कारण लोगों के पास उपयोग से अधिक बिल आ जाती थी. इसको कई शिकायते बिजली विभाग के अधिकारियों से की जाती थी. अब इसका विकल्प ढूंढकर इन तेज चलने वाले मीटर्स को बदला जाएगा. इससे करीब 11.55 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा.









