बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, इस वजह से बदले जाएंगे आपके घर में लगे मीटर

पुरानी तकनीक पर बने मीटर तेज गति से चलते थे जिस कारण लोगों के पास उपयोग से अधिक बिल आ जाती थी. इसको कई शिकायते बिजली विभाग के अधिकारियों से की जाती थी. अब इसका विकल्प ढूंढकर इन तेज चलने वाले मीटर्स को बदला जाएगा. इससे करीब 11.55 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा.

लखनऊ: डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में बिजली मीटरों को लेकर कई शिकायत आ रही थी. दरअसल ये शिकायतें बिजली मीटरों को लेकर आ रही थी. उपभोक्ताओं का कहना था उनके घर में लगा स्मार्ट मीटर सही रीडिंग बिजली खपत की नहीं देता. यूजर लगातार विभाग से शिकायत करते थे कि इन स्मार्ट मीटर्स को जल्द परिवर्तित किया जाए.

शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पॉवर कॉरपोरेशन ने एक बड़ा फ़ैसला किया है. प्रदेश के 11 लाख से ज़्यादे उपभोक्ताओं के घर में लगे स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे. इससे लोगों को काफी राहत होने वाली है. आपको बता दें कि जिन मीटर्स में शिकायत मिलती थी वो पुरानी तकनीक के 3 जी से निर्मित थे अब इनके स्थान पर तत्काल 4G तकनीक के स्मार्ट मीटर से बदला जाएगा. इसको लेकर पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है.

गौरतलब है कि पुरानी तकनीक पर बने मीटर तेज गति से चलते थे जिस कारण लोगों के पास उपयोग से अधिक बिल आ जाती थी. इसको कई शिकायते बिजली विभाग के अधिकारियों से की जाती थी. अब इसका विकल्प ढूंढकर इन तेज चलने वाले मीटर्स को बदला जाएगा. इससे करीब 11.55 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button