
सीतापुर; जिले के तहसील क्षेत्र सिधौली में इन दिनों बिजली व्यवस्था ध्वस्त है. पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति ना होने के कारण आक्रोशित कस्बावासियों ने सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. बिसवां चौराहे पर एकत्रित हुए कस्बेवासियों ने जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि पिछले 48 घंटों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके चलते जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित है. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली ना आने के कारण पीने के लिए पानी नहीं नसीब हो पा रहा है. वहीं, उमस भरी गर्मी से जीवन बेहाल है.
प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ व जेई पर गंभीर आरोप लगाया है. लोगों का कहना का एक तरफ बिजली ना आने के कारण लोग भीषण गर्मी व पेयजल जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, एसडीओ व जेई उपभोक्ताओं का फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते.









