
मशहूर अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने 14वीं बार पिता बनने की खुशी साझा की है। मस्क की कंपनी न्यूरालिंक से जुड़ीं शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी। जिलिस ने पोस्ट में लिखा, “शेल्डन एक जगरनॉट की तरह है और उसका दिल सोने का है। मैं उसे बेहद प्यार करती हूं।”
मस्क के तीन अलग-अलग पार्टनर्स से हैं बच्चे
न्यूरालिंक की डायरेक्टर शिवोन जिलिस के साथ चौथा बच्चा मस्क का है, और अब टेस्ला के सीईओ मस्क के तीन अलग-अलग पार्टनर्स से बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं, जबकि सिंगर ग्राइम्स से 3 बच्चे (सरोगेसी के जरिए) हुए हैं।
एश्ले सेंट क्लेयर का दावा
इस बीच, इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि 14 फरवरी को उन्होंने मस्क के बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, मस्क ने इस खबर की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।