विवादों में फंसे Elvish yadav- जहरीले सांपों की तस्करी के मामले में कई गंभीर आरोप, जानिए पुरा मामला..

विवादों में फंसे Elvish yadav- जहरीले सांपों की तस्करी के मामले में कई गंभीर आरोप, जानिए पुरा मामला..

Elvish yadav : बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी एल्विश यादव (elvish yadav) इस समय मुश्किल दौर में चल रहे हैं. एल्विश यादव के खिलाफ जहरीले सांपों की तस्करी के मामले में नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ है. एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी करने के साथ-साथ गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी (Rave party) आयोजित करवाने के आरोप लगें है.

एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि वह सापों की तस्करी करते है और सापों के जहर का इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में एल्विश के साथ पांच आरोपियों की पहचान की गई है. जिसका नाम राहुल, नारायण, जयकरन, टीटूनाथ और रविनाथ के रुर में है. जब प्रशासन ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होनें बताया की वे इन सांपों को स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए किया करते हैं।

बता दें कि आरोपियों के पास से पांच कोबरा सांप, दो दुमुंही, एक अजगर और एक रेट स्नेक बरामद किए गए है. जानकारी के मुताबिक इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में की जाती है. इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी के द्वारा पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसे में मामला सेक्टर-49 थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी इस पूरे मामले में एल्विश के शामिल होने को लेकर संशय हैं, पुलिस इस पर जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि एल्विश यादव बिगबॉस ओटीटी के विजेता बने थे।

Related Articles

Back to top button