
गुरूग्राम- रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव ने बड़ा बयान दिया है. स्नेक बाइट केस में एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है.
गुरूग्राम
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2023
➡एल्विश यादव ने स्नेक बाइट केस में बयान दिया
➡सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ने बयान दिया
➡मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं- एल्विश यादव
➡जांच में पुलिस का सहयोग करूंगा- एल्विश यादव
➡नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है#Gurugram #ElvishYadav pic.twitter.com/KDdN4kM0Aj
बता दें कि सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ने बयान दिया है. एल्विश यादव ने कहा कि मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. जांच में पुलिस का मैं सहयोग करूंगा. वहीं नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है.
इससे पहले नोएडा पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में सांप के जहर पाए जाने के आरोप में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के मुताबिक एल्विश तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े हुए थे. मेनका गांधी के एनजीओ के द्वारा एक स्टिंग में ये खबर सामने आई है.उनके द्वारा ही पूरे मामले की शिकायत की गई. खैर अब स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.









