डेस्क: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत ट्रेन मे तकनीकि खराबी के कारण यात्रीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से समय पर निकली, लेकिन बुलंदशहर के खुर्जा स्टेशन से पहले ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से उसे वही रोकना पड़ा.
बुलंदशहर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 8, 2022
वंदे मातरम ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट
फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम
ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया
सपोर्टिंग इंजन से खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया
दिल्ली से बनारस जा रही थी वंदे भारत ट्रेन.#Bulandshahr pic.twitter.com/WS3UOkyM7n
बाद मे सपोर्टिंग इंजन की मदद से ट्रेन को खुर्जा स्टेशन पर लाया गया. स्टेशन पर यात्रीयों को उतार दिक्कत को दूर करने की कोशिश की गई हालांकि खराबी दूर न हो सकी. इसके बाद दिल्ली से शताब्दी ट्रेन बुला कर यात्रीयों को वाराणसी भेजा गया. इस बीच यात्रा कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद ट्रेन को वापस दिल्ली ठीक होने के लिए भेजा गया. वंदे भारत एक्सप्रेस मे आई खामी के कारण इस रुट पर अन्य ट्रेनो को देरी का सामना करना पड़ा.
आपको बता दे कि गांधीनगर, अहमदाबाद मुम्बई वंदेभारत एक्सप्रेस में पिछले दिनों भैंस एवं गाय से टकराई थी. हालांकि इस टक्कर में ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा था. वही इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नही लगी थी. आज की ट्रेन में आई खामी के कारण यात्रीयों को करीब 3 से 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.