
देहरादूनः युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए समय-समय पर सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेले लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं ने इस तरह के आयोजन को सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक बड़ी पहल कर रही है।
इस रोजगार मेले में भारी तादाद में युवा पहुंचे और उनकी क्षमताओं का विभिन्न कंपनियों ने आकलन कर उन्हें रोजगार मुहैया करवाया। रोजगार मेले में युवाओं को 6000 से लेकर 40000 महीने की नौकरी दी गई है। इस रोजगार मेले में करीब 40 कंपनियों ने प्रतिभाग किया है। राजधानी देहरादून में आए बेरोजगार युवाओं को उनकी क्षमताओं का आकलन कर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून सहित विभिन्न जगहों पर समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिए विभागों को और अधिक सक्रिय रहने की बात कही है। सेवायोजन विभाग की ओर से इसी के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के बारे में युवाओं को पहले से सूचित किया गया था और सबसे खुशी की बात तो यह है कि भारी संख्या में युवा वर्ग इस तरह के आयोजनों में रुचि ले रहे हैं और विभिन्न कंपनियों की ओर से उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।









