चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा साथी फरार

जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश शहजाद घायल हो गया वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा पाकर फरार हो गया।

Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश शहजाद घायल हो गया वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा पाकर फरार हो गया।

बता दे कि मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शहजाद (वासी करीमपुर, बुलंदशहर रोड) के रूप में हुई। उसका साथी मौके से फरार हो गया।

नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, नकदी और चोरी का सामान बरामद किया। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शहजाद पर करीब एक दर्जन लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। वह जिले का शातिर अपराधी माना जाता है।पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button