पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश फेंक करेंसी के साथ किया गिरफ्तार,एक फरार…

लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने फेक करेंसी के दो सप्लायर को गुडंबा पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार किया, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.

यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज़ होते ही अपराधी और तस्कर सक्रिय हो गए हैं देर रात राजधानी लखनऊ में दो फेक करेंसी सप्लाई करने वाले बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ में गुडंबा पिकनिक स्पॉट जंगल से 40 हज़ार फेक करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक बदमाश जंगल में भाग मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले फेक करेंसी मार्केट में फ्लो करने का जिम्मा पकड़े गए बदमाशो को दी गई थी। पुलिस पकड़े गए सप्लायर मंगेश और विशाल से फेक करेंसी के बारे में जानकारी जुटा रही है।

आपको बता दे कि पूरा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट जंगल का है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बाइक सवार तीन बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया जबकि दो बदमाश 40 हजार रुपए की फेक करेंसी के साथ धर दबोचे गए पकड़े गए बदमाश मंगेश और विशाल से अब पुलिस फेक करेंसी के रैकेट चलाने वालो के बारे में पूछताछ कर रही है।

मौके पर पहुंची एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया बदमाश मंगेश काफी दुर्दांत है इस पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है जबकि विशाल की क्राइम हिस्ट्री निकाली जा रही है फरार आरोपी को भी ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है कई टीम लगाई गई है पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा कारतूस भरा हुआ ज़ब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV