Jammu-Kashmir में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल…

ये पूरा मामला कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव का है। जहां, देर रात सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार गुरुवार यानी 18 जुलाई को कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षाबल और आतंकी आमने-सामने आ गए हैं। बता दें, देर रात दो बजे से जारी इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान मौके पर आतंकवादियों के होने का पता चलते ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

दरअसल, ये पूरा मामला कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव का है। जहां, देर रात करीब दो बजे सर्च अभियान से जुड़े सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गौरतलब है कि बीते सोमवार और मंगलवार रात को आतंकवादियों के तरफ से गोलीबारी में एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी सहीद हो गए थें। उनके इस कायराना हरकत के बाद से ही सेना ने वहां के वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Back to top button