Encounter: एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हत्या कर फेंके थे जवानों के शव

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. एक दिन पहले ही सुल्तानपुर डकैती कांड के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव....

Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. एक दिन पहले ही सुल्तानपुर डकैती कांड के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव एनकाउंटर में मार गिराया गया था. अब गाजीपुर में यूपी STF और स्थानीय पुलिस ने आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश जाहिद को मार गिराया.

एसटीएफ और पुलिस से बदमाश की मुठभेड़

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया दिलदारनगर रोड पर एसटीएफ और पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हुई. जिसमें अगस्त के महीने में हुई दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या में वांछित एक अपराधी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. बदमाश जाहिद उर्फ सोनू पर एक लाख का ईनाम था. जो बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था.

दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या

बता दें कि 20 अगस्त को गाजीपुर में आरपीएफ के 2 जवानो की हत्या कर दी गयी थी. गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास आरपीएफ के दोनों जवानों के शव मिले थे. आरपीएफ के दोनों जवान पीडीडीयू रेलवे यार्ड थाने में तैनात थे और बाड़मेर एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे. शराब तस्करों ने आरपीएफ जवानों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और दोनों को ट्रेन से फेक दिया था. आरपीएफ जवान प्रमोद सिंह और जावेद अहमद की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गये थे. इस मामले मे 5 बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button