लखनऊ; हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में औडेरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक दर्जन गौवंश की मौत हो गई थी. यह हादसा हाईटेंशन बिजली लाइन के तार के जमीन के करीब लड़कने की वजह से हुआ था. जिसके कारण गोवंश तार की चपेट में आए और उनकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने एमडी दक्षिणांचल को लापरवाही के लिए जिम्मेदारा लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जेई के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि तार जमीन के नीचे लटक रहा था. इसकी जानकारी जेई को दी गई इसके बावजूद जेई ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार जेई और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी.