Vande Bharat Express in Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा में सोमवार यानि की आज वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई। जिससे उसमें सवार यात्री घंटों परेशान होते रहे। रेलवे ने मेंटीनेंस के लिए टीमें भेजी, लेकिन काफी समय लग गया। तब तक दिल्ली-हावड़ा रूट रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
भरथना स्टेशन के पास आई खराबी
वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से बनारस जा रही थी, लेकिन इटावा से ही पहले भरथना स्टेशन के पास इसके इंजन में अचानक से खराबी आ गई। जिसकी वजह से ट्रेन भरथना स्टेशन में पिछले डेढ़ घंटे से खड़ी हुई है। ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने कहा, ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। वाराणसी से दूसरा इंजन मंगाया गया है।
रोकनी पड़ी अन्य कई ट्रेनें, कुछ का रूट बदला
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रैफिक दबाव काफी ज्यादा रहता है, लेकिन सोमवार सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस में अचानक खराबी जा जाने के कारण इस रूट की कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशन में रोकनी पड़ी। जबकि, कुछ ट्रेनों के रूट बदलकर रवाना किया गया है।