Entertainment: दीपिका और शोएब ने पहली बार दिखाया बेटे रुहान का चेहरा, देखें बेटे की प्यारी तस्वीर

छोटे परदे पर 'ससुलर सिमर का' में सिमर के रूप में अपने फैंस से ढेर सारा प्यार बटोरने वाली दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहिम ने फाइनली अपने बेटे रोहान का चेहरा शोशल मीडिया पर दिखा दिया है।

छोटे परदे पर ‘ससुलर सिमर का’ में सिमर के रूप में अपने फैंस से ढेर सारा प्यार बटोरने वाली दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहिम ने फाइनली अपने बेटे रोहान का चेहरा शोशल मीडिया पर दिखा दिया है।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर अपने व्लॉग्स के ज़रिये अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। दीपिका ने व्लॉग्स में अपनी पूरी प्रेगनेंसी जर्नी भी फैंस के साथ शेयर की थी। अपने और शोएब के बेटे रुहान इब्राहिम को फैमिली और दोस्तों संग समय बिताते हुए भी उसकी झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर करी थी।

सोशल मीडिया पर शेयर करी तस्वीर

दोनों ने अब सोशल मीडिया पर पहली बार अपने बेटे की झलक दिखाई है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी से रुहान को इंट्रोड्यूस करते हुए। दुआओं में शामिल रखिएगा।’ व्लॉग मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव है।

इस पोस्ट पर उनकी बहन सबा ने लिखा, ‘हमारा गुड्डा। माशाअल्लाह।’ तोह अविका गोर लिखती हैं ‘आँखें हार्ट ऑय इमोजी के साथ’ और भर्ती शिंघ से लेकर गौहर खान तक सब रोहान को बहुत प्यार दे रही हैं।

2018 में हुई थी शादी

दीपिका कक्कड़ साल 2018 में ‘ससुराल सिमर का’ के को-स्टार शोएब से शादी की थी। शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाया था और अपना नाम बदलकर फैजा रखा था और 21 जून 2023 को बेटे रुहान को जन्म दिया था।

Related Articles

Back to top button