Entertainment: पहले दिन LIGER को मिली दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया, फिल्म ने कमाए कुल इतने करोड़

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाइगर' भारत, अमेरिका जैसे कई देशों में रिलीज हो गई है। विदेशों में फिल्म की पहले ही दिन बहुत पैसा कमा रही है...

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ भारत, अमेरिका जैसे कई देशों में रिलीज हो गई है। विदेशों में फिल्म की पहले ही दिन बहुत पैसा कमा रही है। पुरी जगन्नाथ द्वारा बनायीं गयी इस फिल्म में विजय देवराकोण्डा के अतिरिक्त अभिनेत्री राम्या कृष्ण और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसके साथ ही, ‘लाइगर’, एक अखिल भारतीय फिल्म है। जो विजय की बॉलीवुड की शुरुआत के साथ-साथ अनन्या की दक्षिण सिनेमा की शुरुआत भी है। महान मुक्केबाज माइक टायसन फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। इस बीच हम इसके घरेलू टिकट खिड़की पर प्रदर्शन के साथ-साथ पहले दिन इसके विदेशी संग्रह पर भी एक नज़र डालते है।

हालांकि फिल्म को भारत में कुछ कारणों से आलोचकों से मिली नकारात्मक समीक्षाओं के साथ बॉयकॉट किया जा रहा है। जिसका असर भी फिल्म के कुल कलेक्शन पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कि पुरी जगन्नाथ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे लगभग 21-23 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को देश भर में लगभग 2,500 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। फिल्म निर्माताओं को उम्मीद थी की फिल्म की शुरूआती कमाई 28 – 29 करोड़ के बीच होगी। यह ध्यान देने की बात है कि फ़िलहाल के संग्रहण का बड़ा हिस्सा तेलगू संस्करण से मिला है। दर्शकों से लाइगर को मिले नकारात्मक और मिश्रित समीक्षा के कारण, फिल्म को टिकट खिड़की पर टिकने में कठिनाई होगी।

Related Articles

Back to top button