रिपोर्ट:- लोकेश राय
फ़िल्म इंडस्ट्री मे पिछले 5 दशकों से अपनी कलाकारी और आवाज की जादू के बल पर इंडस्ट्री पर राज करने वाले कलाकार रज़ा मुराद ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान कहा कि ये सब ऊपर वाले की देन है और फैन का प्यार है जिसके चलते आज वो इस मुकाम पर है। रज़ा मुराद इंदिरापुरम निवासी कैलाश गुप्ता के फैमिली फ्रेंड है और उनके परिवार के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने भारत समाचार से बातचीत के दौरान ये बाते कही है।
रज़ा मुराद साहब ने साल कद शुरुआती महीनो में भारत रत्न लता मंगेशकर और बचपन के साथी और गायक म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा से जुड़ी हुई कुछ यादें भी शेयर की। रज़ा मुराद ने कहा कि उनके जीवन में राम किस कदर जुड़े है इसकी ही जनकडी दी है वो जिस शहर के रहने वाले है वो यूपी का रामपुर है।
पहले डायरेक्टर के ब्रेक देने से लेकर सुपर हिट फिल्मों में सभी के नाम मे राम जुड़े है, हाल ही में जन्होने रामलला के दर्शन की भी बात कही है। Ott (webseries) प्लेटफार्म का फ़िल्म इंडस्ट्री और में स्ट्रीम फ़िल्म के असर पर बोले की फिल्में, पहाड़ है बर्फ, पतझड़ और फिर हरियाली आते जाते रहते है पहाड़ अपनी जगह रहते है।
यूपी चुनाव पर बोले कि ये पब्लिक सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है सब पहचानती है, उन्होंने नोटा को गलत बताया है, NOTA को डेमोक्रेसी की तौहीन बताया हैं।