रियलिटी शो तेलुगु बिगबॉस के सीजन 4 में विवादों से घिरी रही प्रतिभागी अभिनेत्री दिवि वाध्या उर्फ दिवि एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर अभिनेत्री अपनी खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें उन्होंने सीने पर टैटू गुदवाया हुआ हैं।
तस्वीर में अभिनेत्री में फ्लोरल मिडी ड्रेस को पहना हुआ हैं। कार की दिग्गी में बैठकर हॉट कर्व्स और अपने चेस्ट पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने एक लाल कलर के हार्ट इमोजी को लिखा हैं, साथ ही फोटो क्लिक करने वाले फोटोग्राफर को भी टैग किया हैं।
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि “Alexa play ‘Ladki beautiful kar gayi chul’ 😍😍😍❤️❤️❤️” वही एक अन्य फैंस ने लिखा कि “Akka beautiful silky hot legs” कई अन्य नेटिजन्स ने तेलुगु भाषा में अपनी प्रतिक्रिया दी है।