Entertainment: दर्शकों के लिए तरस रही है विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितम्बर को हुई थी रिलीज। इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में है,

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितम्बर को हुई थी रिलीज। इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की हालत बेहद ही ख़राब चल रही है।

फिल्म की कहानी कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन और भारतीय साइंटिस्ट्स द्वारा अपने देश की वैक्सीन बनाने के सफर पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बानी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बड़ी सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन ये उम्मीद टूटती नज़र आ रही है।

यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ और ‘चद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज हुई थी। ‘द वैक्सीन वॉर’की रिलीज को लेकर पहले काफी बज था और फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा था कि ये फिल्म भारत की दूसरी साइंटिफिक फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कईं फिल्मों के साथ क्लैश की वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खराब शुरुआत हुई थी और ओपनिंग डे पर बस 85 लाख का ही कलेक्शन कर पायी थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट जारी रहा और इसने सिर्फ 9 लाख की कमाई की।

वीकेंड पर ‘द वैक्सीन वॉर’ के कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को फिल्म की कमाई में 94.44 फीसदी का उछाल आया और इसने 1.75 करोड़ की कमाई की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और अब तक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने 7.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर लिया है।

Related Articles

Back to top button