Toxic Teaser Controversy: रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी सुपरस्टार यश की  फिल्म ‘टॉक्सिक’, टीजर पर अश्लीलता के आरोप 

Toxic Teaser Controversy: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म की तारीफ नहीं, बल्कि विवाद है। यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज से पहले ही कानूनी और सामाजिक बहस का हिस्सा बन गई है। फिल्म का टीजर सामने आते ही जहां फैंस में उत्साह देखने को मिला, वहीं कुछ वर्गों ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कड़ा विरोध शुरू कर दिया।

जन्मदिन पर दिया गया तोहफा बना विवाद की वजह

यश ने 9 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज किया था। सोशल मीडिया पर टीजर तेजी से वायरल हुआ और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए। हालांकि, टीजर में मौजूद एक बोल्ड सीन ने कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया।

अश्लीलता और सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने का आरोप

टीजर में दिखाए गए इंटीमेट सीन को लेकर आरोप है कि यह भारतीय सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है। आलोचकों का कहना है कि इस तरह के दृश्य नाबालिगों और युवाओं पर गलत असर डाल सकते हैं, खासकर जब यह कंटेंट बिना किसी चेतावनी के खुले प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा हो।

सीबीएफसी में दर्ज हुई औपचारिक शिकायत

रामनगर जिले के कनकपुरा तालुक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने फिल्म के टीजर के खिलाफ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी को संबोधित की गई है। शिकायत में कहा गया है कि टीजर में मौजूद दृश्य सिनेमेटोग्राफ एक्ट 1952 और सीबीएफसी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हैं।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी उठे सवाल

शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया है कि भले ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक अधिकार है, लेकिन यह असीमित नहीं हो सकती। सार्वजनिक शालीनता और नैतिकता के दायरे में रहकर ही इसका उपयोग होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का हवाला देते हुए टीजर पर आपत्ति जताई गई है।

महिला आयोग की एंट्री, मांगी गई रिपोर्ट

मामला यहीं नहीं रुका। कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने भी सीबीएफसी से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने पूछा है कि टीजर की जांच किन नियमों के तहत की गई और अब तक क्या कार्रवाई हुई है। यह कदम आम आदमी पार्टी की कर्नाटक स्टेट सेक्रेटरी उषा मोहन की शिकायत के बाद उठाया गया।

फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

‘टॉक्सिक’ यश की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म 19 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी जैसी बड़ी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। अब देखना होगा कि सीबीएफसी और महिला आयोग की रिपोर्ट के बाद फिल्म के टीजर और प्रमोशन पर क्या फैसला लिया जाता है।

Related Articles

Back to top button