Etah: सीएम योगी ने किया 419 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले यूपी में तेजी से हो रहा विकास,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एटा दौरे पर पहुंचे। जवाहर तापीय परियोजना में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एटा दौरे पर पहुंचे। जवाहर तापीय परियोजना में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रशक्ति प्रत्र सौंपे। सीएम य़ोगी ने कहा कि आज एटा को आज अलग पहचान दिलाई गई।

सीएम योगी ने 419 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एटा जनपद वासियों को बधाई,शुभकामनाएं एटा को आज अलग पहचान दिलाई गई। उन्होने कहा कि भाइयों बहनों ग्रामीण क्षेत्र में निराशित परिवार हो या शहरी क्षेत्र में क्वेश्चन भेजने के लिए आधा आवास एवं सभी परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने की कार्रवाई चल रही है, बेटी के जन्म लेने से लेकर बेटी के विवाह होने तक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और बेटी विवाह के योग हो जाती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश से इस रूप में कर रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि भाइयों बहनों ढेर सारी योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार के आज आप देख रहे होंगे सीधा लाभ लाभार्थी के खाते में पहुंचता है। आज गरीब को उसका विकास प्राप्त हो रहा है, मैं सभी एटा वासियों को इस बात के लिए बधाई देता हूं जैसे आप आए जैसे परिसर की घंटी को बाजार में पहुंचाया, उसकी पहचान मिली आज मेडिकल कॉलेज ऑफ थर्मल पावर प्लांट के एटा को एक नई पहचान दिलाने के लिए रास्ता सरकार पूरी तरह प्रतिव्ध है। उन्होने कहा कि आज एटा की पहचान किसी माफिया के नाम से नहीं होती है विकास के नाम से होती है। हमें अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति तहत कार्य कर रहे हैं, यह जो आशीर्वाद भारतीय जनता जनता पार्टी को दिया है, आशीर्वाद आपका और निरंतर बना रहे। एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में चारों विधायक प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता कर भेजा हैं तुम्हारा हृदय से आभार।

सीएम योगी ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व है, राम मंदिर में भी एटा का घंटा लगेगा। कोरोना से पूरी दुनिया पस्त थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा फ्री में इलाज,फ्री राशन,फ्री वैक्सीन दी, सरकार जनता के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होन कहा कि यूपी में तेजी से विकास हो रहा है आज हम अमृत महोत्सव वर्ष के साक्षी है। आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा’ कोरोना काल में भी योजना का लाभ दिया। थर्मल पॉवर प्लांट का जिक्र करते हुए कहा कि थर्मल पॉवर प्लांट की पहली यूनिट मार्च 2023 तक शुरू होगी, जून 2023 तक दूसरी यूनिट शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button