
Bumrah’s Befitting Reply to Critics. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर हो रही लगातार आलोचना का करारा जवाब दिया है। हाल ही में एक बातचीत में बुमराह ने अपने फिटनेस, प्रदर्शन और आलोचकों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। बुमराह ने कहा जब तक आपने जर्सी पहनी है, लोग आपको जज करते रहेंगे। उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा सचिन सर ने 200 टेस्ट मैच खेले, फिर भी उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी।
“सब मेरे नाम पर कमा रहे हैं पैसा”
अपनी आलोचना पर चुटकी लेते हुए बुमराह ने आगे कहा जब मैं अच्छा करता हूं, तब भी बातें होती हैं, जब खराब करता हूं, तब भी बातें होती हैं। दुआ देंगे, लेकिन पैसा भी सब मेरे नाम पर ही कमा रहे हैं।
बुमराह का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी मानसिक रूप से मजबूत हैं और ट्रोलिंग या आलोचनाओं का सामना आत्मविश्वास के साथ कर रहे हैं।
फिटनेस पर उठते रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में बुमराह को लेकर फिटनेस और इंजरी के मुद्दे लगातार चर्चा में रहे हैं। कई बार उन्हें अहम मुकाबलों से बाहर रहना पड़ा, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। लेकिन हर बार उन्होंने वापसी करके यह साबित किया कि वे टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हैं।









