
लखनऊ: उत्त्तर प्रदेश के आखिरी चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे 9 जिलों की 54 सीटों पर शुरू हो गया. अभी मतदान शुरू ही हुआ था कि कई जिलों के कई बूथों से लगातार ईवीएम ख़राब होने की ख़बरें आने लगी है. इन केंद्रों पर मतदान बाधित हुआ जिससे मतदान केंद्रों पर लगातार लम्बी कतार देखी जा रही है.
समाजवादी पार्टी ने इस बात की सूचना चुनाव आयोग समेत सम्बंधित अधिकारी को दी. इनमे वाराणसी, भदोही, आजमगढ़ में ईवीएम ख़राब होने की खबर आयी है.
वाराणसी के बूथ संख्या 311 पर ईवीएम ख़राब होने की खबर आयी जिसमे करीब 40 मिनट से देर तक मतदान बाधित रहा. भदोही में कई मतदान केंद्रों पर मतदान बाधित रहा, इसमें बूथ संख्या बूथ संख्या 117,118,119 शामिल है. तो वही आजमगढ़ के सगड़ी में बूथ संख्या 154 पर भी ईवीएम ख़राब होने की खबर आयी है. मशीन के ख़राब होने से मतदान बाधित हुआ है तो कई बूथों पर लम्बी लाइन देखने को मिल रही है.
बता दें कि आज 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो शाम 7 बजे तक होगा, इनमे आजमगढ़, मऊ, जौनपुर गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है. हलाकि मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.








