
प्रतापगढ़- लोकसभा चुनाव के बीच राजा भैया सुर्खियों बने हैं. यूपी में 5वें चरण की वोटिंग में भी शुरु हो गई है. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया ने मतदान कर दिया है.
राजा भैया ने कुंडा में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अनुप्रिया पटेल के बयान पर राजा ने नाराजगी जताई.
"…कौशांबी के बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी है। सिटिंग MP के लिए एंटी इनकबेंसी है.."
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 20, 2024
राजा भइया ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के खिलाफ मतदान के बाद पहला खुला बयान दिया है।
कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भइया ने बेंती में मतदान किया।… pic.twitter.com/LzkRH7ZXEy
राजा भैया ने विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बोला है.राजा भैया ने कहा कि सिटिंग MP के लिए एंटी इनकबेंसी है. BJP सांसद के लिए भारी नाराजगी है.
जनसेवक की आयु 5 साल ही होती है.5 साल बाद जनता फिर से तय करती है. ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है.









