
देवरिया – त्योहार को मौसम हो या फिर कभी मानवता की मिसाल पेश करने वाला वक्त…हर खास मौके पर हमें गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली ही जाती है.
कुछ ऐसा ही हुआ हैं उत्तर प्रदेश के देवरिया में जहां पर कुछ इसी तरीके का माहौल देखने को मिला है. जहां पर नवरात्रि के पावन पार्व पर हिंदू मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिली है.
देवरिया- नवरात्रि पर हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी झलक,मुस्लिम युवक ने 1500 कन्याओं को कराया भोजन,जन सहयोग से सभी कन्याओं को गिफ्ट भी दिया,देवरिया के भुजौली कॉलोनी में हुआ कार्यक्रम.#Deoria pic.twitter.com/dCimLlGrq8
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 23, 2023
देवरिया जिला मुख्यालय के रहने वाले मुहम्मद इसराफिल उर्फ गब्बर नामक मुस्लिम युवक ने जन सहयोग से 1500 कन्याओं को भोजन कराया. इस दौरान हजारों कन्याओं को कॉपी,कलम,पेंसिल,बर्तन और कई प्रकार के गिफ्ट भी दिए. मुस्लिम युवक ने 1008 दुर्गा रूपी कन्याओं को भोजन कराकर गिफ्ट दिया है. बता दें कि मुस्लिम युवक इसराफिल ने नवदुर्गा के रूप में विद्यमान सभी बच्चियों के पाव भी पाखरे, जो अब चर्चा का विषय बना है.









