भारत समाचार पर धनंजय सिंह का Exclusive Interview,बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात

लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है.मुझे न्यायपालिका से सजा हुई है.2019 में भी भाजपा के लिए वोट मांगा था.अब अपराधी मुझे सर्टिफिकेट देंगे.

जौनपुर- चुनावी बयार में बाहुबली नेता धनंजय सिंह की नाम इन दिनों खूब हाईलाइट हुआ.खासकर तब से..जब से जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने की बात की.

अब मिशन-24 के सियासी जंग के बीच में भारत समाचार पर धनंजय सिंह ने खास इंटरव्यू में कई बातें कही. पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि चुनाव की तैयारी 5 वर्षों से चल रही थी.चुनाव की तैयारी थी इस लिए चर्चा में थे.

लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है.मुझे न्यायपालिका से सजा हुई है.2019 में भी भाजपा के लिए वोट मांगा था.अब अपराधी मुझे सर्टिफिकेट देंगे. हमारे यहां पुलिसिंग में बहुत कमी है.

बातचीत में उन्होंने कहा कि जिसके साथ जनता है उसका कुछ नहीं होगा. चुनाव के बाद संगठन बनाने की आवश्यकता है.समाज के गरीब तबके के लोगों की लड़ाई लड़ता हूं.हमारी पत्नी से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं.

परिवार के लोग मिल जुलकर रहते हैं.मेरी राजनीति शुरू से बीजेपी के ही इर्द गिर्द रही है.समाजवादी पार्टी से हम लड़ते रहे हैं.हम बीजेपी के साथ हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं. आगे चलकर अपनी पार्टी बनाने के बारे में विचार करेंगे.

Related Articles

Back to top button