
लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीटों के बँटवारे के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की बात करे तो मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कभी ना जीतने वाली सीटे घटक दल के लिए छोड़ सकती है, और उसी सीट पर दांव लगाएगी जहां से जीत की संभावना ज्यादा दिखेगी। जिसके लिए शीघ्र ही राज्यवार बैठक कर सीटों को लेकर मंथन किया जाएगा।
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे के लिए कवायद शुरू, कुछ सीटें घटक दल के लिए छोड़ सकती है सपा, कभी न जीतने वाली सीटें छोड़ सकती है सपा, शीघ्र ही राज्यवार बैठक कर किया जाएगा मंथन, यूपी की करीब 18 सीटों पर सपा दावा नहीं करेगी, बागपत,मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा की सीट देगी सपा, अलीगढ़,मथुरा,… pic.twitter.com/Rt5EIvEu3Y
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 27, 2023
उत्तर प्रदेश मे सपा 18 सीटें ऐसी है जिस पर सपा दावा नहीं करेगी। गठबंधन के तहत उन सीटों को देगी जहां उसे आज तक सफलता नहीं मिली है। बागपत,मेरठ, ग़ाज़ियाबाद,नोएडा,अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, बरेली, कानपुर, पीलीभीत, धौरहरा, बस्ती, वाराणसी, सुल्तानपुर और लखनऊ जैसे सीटों पर सपा दावा नहीं ठोकेगी।
इसके अलावा अमेठी व रायबरेली में सपा अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है। सपा मुखिया अखिलेश यादव 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हुई गलती दोहराना चाहते है। इसलिए घटक दल के लिए ऐसे सीटें छोड़ेंगे जिसपर सपा को आज तक सफलता नहीं मिली है। यूपी में सपा लगभग 62 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है। जिसके लिए शीघ्र ही राज्यवार बैठक कर मंथन किया जाएगा।









