ज्वेलरी शॉप में टॉयगन वाले लूटरो की लूट की नाकाम कोशिश, ज्वेलर से हुई भिड़ंत, चंद घण्टो में हुई गिरफ्तारी।

गाज़ियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र मे शुक्रवार को दिनदहाड़े वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित गीता ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया, घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश बाइक फिसलने के कारण गिर गए जिसके बाद उनकी ज्वेलर्स भिड़ंत हो गई। खुद को घिरता हुआ देख दोनों लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए। हैरानी इस बात की है कि दिनदहाड़े इस लूट कांड को दो युवकों ने टॉय गन का इस्तेमाल कर अंजाम दिया। मौके से भागने के दौरान दोनों बदमाशों की बाइक मौके पर छूट गई, जिसके आधार पर पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर दोनों आरोपियों अर्चित सेठी और करण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटकांड में इस्तेमाल की गई टॉयगन भी रिकवर कर ली गई है।

पुलिस द्वारा बरामद बाइक और टॉयगन

लूटपाट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मौके पर छुटी बाइक से अपराधियो पहुँची पुलिस।

गीता ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है इस घटना में दो युवक दुकान में कर्मचारियों को आतंकित कर लूटपाट करते नजर आए हैं इसमें से एक बदमाश ने कर्मचारियों को थप्पड़ भी जुड़े हैं दूर करके भागने के दौरान बदमाशों की डिस्कवर बाइक मौके पर छूट गई। इंदिरापुरम के सीओ अभय कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों ही युवक कई दिनों से गीता ज्वेलर्स की दुकान की रेकी कर रहे थे, आज मौका पाकर उन्होंने लूट कांड को अंजाम दिया लेकिन भागने के दौरान बाइक फिसलने और पीछे से ज्वेलर द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश करने के दौरान मौके पर ही जेवरात से भरा बैग छोड़कर भाग निकले। मौके पर जो बाइक बरामद हुई थी उस पर बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी बाइक की जांच के बाद इन आरोपियों में से एक करण भारद्वाज की बाइक निकली, घटना के चंद घंटों के भीतर ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button