लखनऊ– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स का खुलासा किया गया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा में नकली दवाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पूरब से लेकर पश्चिम तक ड्रग माफियाओं का राज है. पूरे प्रदेश में नक्कालों का बोलबाला है.
नेटवर्क चलाने वालों के तार किस सत्ताधारी से जुड़े हैं?.यूपी में कोई स्वास्थ्य मंत्री हो तो सीएम बुलाकर पूछें. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अल्लीपुर में मेडिकल कॉलेज है.नए मेडिकल कॉलेज में दरारें पड़ी, लीकेज क्यों हुआ है. डबल इंजन के भरोसे तो डबल खतरा है.