
मुरादाबाद- इन दिनों उत्तर प्रदेश में शातिर गिरोह काफी ज्यादा सक्रिय हो गया है….एक नामी एप के जरिए भी ठगी का मामला सामने आया है….जहां शादी डॉट कॉम पर ठगी का मामला सामने आया है…
शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को निशाना बनाया जाता है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि गिरोह में दो विदेशी महिलाएं भी शामिल थीं, जो ठगी की योजना में सक्रिय रूप से भाग ले रही थीं।
आरोपी लोगों को शादी डॉट कॉम पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर अपने झांसे में लेते थे। वे खुद को कस्टम अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बताकर भरोसा जीतते थे। इसके बाद, विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर पीड़ितों से संपर्क करते और गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान, फर्जी दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं, जो उनकी ठगी की गतिविधियों का सबूत हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह महीनों से देश-दुनिया के लोगों को ठग रहा था।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन डेटिंग या शादी जैसी वेबसाइटों पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी जानकारी और पहचान की पुष्टि अवश्य करें। ठगी के मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल से संपर्क करना चाहिए।









