फर्जी भर्ती: Income Tax के 4 बड़े IRS अफसर फर्जीवाड़े में शामिल, जांच के दौरान लखनऊ पुलिस के हाथ लगे कई अहम सबूत

लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग में फर्जी भर्ती मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। फर्जी भर्ती मामले में इनकम टैक्स विभाग के कई बड़े अफसर भी शामिल हैं। इस बात का खुलासा लखनऊ पुलिस को जांच के दौरान मिले सबूत से हुआ है। इनकम टैक्स विभाग के 4 बड़े आईआरएस अफसर फर्जीवाड़े में शामिल हैं।

लखनऊ. लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग में फर्जी भर्ती मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। फर्जी भर्ती मामले में इनकम टैक्स विभाग के कई बड़े अफसर भी शामिल हैं। इस बात का खुलासा लखनऊ पुलिस को जांच के दौरान मिले सबूत से हुआ है। इनकम टैक्स विभाग के 4 बड़े आईआरएस अफसर फर्जीवाड़े में शामिल हैं।

इनकम टैक्स में फर्जी भर्ती मामले में विभाग के कई बड़े अफसर शामिल हैं। लखनऊ पुलिस को जांच के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। आईटी के बड़े अफसरों ने कैंटीन में रिश्वतखोरी को लेकर पुलिस को गुमराह किया था। सच तो यह है कि IT मुख्यालय का कमरा नंबर 329 फर्जीवाड़े का सेंटर रहा है।

आईटी विभाग के कई बड़े अफसरो के कमरे से रैकेट चल रहा था। आईटी के 4 बड़े आईआरएस अफसर फर्जीवाड़े में शामिल है। प्रियंका मिश्रा की कॉल और व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है। IT मुख्यालय का कमरा नंबर 329 दलाली, रिश्वतखोरी, फर्जीवाड़ा और अय्याशी का अड्डा बन चुका है।

बता दें, इनकम टैक्स में नौकरी के नाम पर 100 से ज्यादा गरीबों के साथ ठगी की गई है। नौकरी के नाम पर 10-15 लाख रुपए वसूलते थे। फर्जीवाड़े का नेटवर्क लखनऊ से दिल्ली तक फैला है। लखनऊ पुलिस ने छापेमारी शुरू की। बड़े अफसरों की अनुमति के बाद पूछताछ के लिए बुलाएंगे। हालांकि विजिलेंस और सीबीआई ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button