Operation Sindoor : फलक नाज का मुस्लिम एक्टर्स पर तीखा वार: “तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा?”

फलक नाज ने ऑपरेशन सिंदूर पर मुस्लिम एक्टर्स की चुप्पी को लेकर नाराज़गी जताई है। वायरल वीडियो में उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश संकट में है, तो इंडस्ट्री के मुस्लिम कलाकार क्यों चुप हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्ट्रेस फलक नाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मुस्लिम एक्टर्स की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में बने भावनात्मक माहौल के बीच फलक ने अपने साथी मुस्लिम कलाकारों से पूछा – “तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा?”

फलक नाज, जो कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर नाराज़गी जताई कि जब देश संकट में है, तब इंडस्ट्री के कई मुस्लिम कलाकार सिर्फ इंस्टाग्राम की रीच और पाकिस्तानी फॉलोअर्स खोने के डर से चुप हैं।

उन्होंने कहा, “जब भारत में इतना तनाव है, तो हमारे इंडस्ट्री के मुस्लिम कलाकार क्यों चुप हैं? क्या इसलिए क्योंकि उन्हें अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स की चिंता है? पाकिस्तान के कलाकार भी अपने देश को खुलकर समर्थन दे रहे हैं, तो हमारे यहां ये चुप्पी क्यों?”

फलक ने कहा कि देश के प्रति वफादारी ही असली धर्म है और मुस्लिम होने के नाते सबसे पहले अपने मुल्क से प्यार दिखाना जरूरी है। उन्होंने अपने वीडियो के अंत में अपील की – “अगर इस देश में रह रहे हो, इसका नमक खा रहे हो, तो इसके लिए वफ़ादार भी बनो।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है। कई लोग फलक के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ज़रूरत से ज्यादा तीखा बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button