UP Election: परिवारवादियों ने हमेशा अमेठी को लूटा, 10 मार्च को पता चल जाएगी सच्चाई-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज गाँधी परिवार के गढ़ अमेठी में रैली की और गाधी परिवार समेत विपक्ष पर हमला बोला.

अमेठी: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बचे हुए चरणों के लिए प्रधानमंत्री लगातार भाजपा की ओर से कमान संभाल रहें हैं . प्रधानमंत्री मोदी आज गाँधी परिवार के गढ़ अमेठी में थे. यहाँ पर उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट माँगा. अमेठी के कौहार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी चुनाव के 4 चरण पूरे हो गए है चारों चरण में लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. लोग 10 मार्च को ही होली मनाना शुरु कर देंगे.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवादियों ने हमेशा अमेठी को लूटा है 10 मार्च को सच्चाई पता चल जाएगी. विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विरोधियों के सारे गणित फेल हो गए है विरोधियों के सारे गणित उल्टे पड़ गए है. परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से दूर है और अपराधियों की हिम्मत पस्त हो गई है.

आगे कहा कि परिवारवादी जनता पर राज करना चाहते है हमारी ताकत यूपी का गरीब है. लोगों ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और डबल इंजन की सरकार में डबल विकास भी है. किसान सम्मान निधि की बात करते हुए पीएम ने कहा कि हम किसानों के बैंक खाते में सीधे रुपए भेज रहे है, महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर भी दिया है. 34 लाख लोगों को पक्का मकान दिया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक चार चरणों के चुनाव हो गए है और पांचवे चरण के लिए लगातार प्रचार अभियान चल रहा है. यूपी में अभी 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होनी है. नतीजे एक साथ 10 मार्च को आएंगे.

Related Articles

Back to top button