Family Man Season 3 teaser review: द फैमिली मैन-3 का टीजर रिलीज, मनोज बाजपेयी की नए चेहरों के साथ धमाकेदार वापसी

जिनका अंदाज गंभीर और खतरनाक लग रहा है। वहीं, निमरत कौर का किरदार भी सीरीज में अहम मोड़ लाता दिख रहा है।

मनोज बाजपेयी का धमाकेदार वापसी, फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर

Family Man Season 3 teaser review: बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ द फैमिली मैन का तीसरा सीज़न अब जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। मनोज बाजपेयी एक बार फिर से श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे और इस बार कहानी में बड़े ट्विस्ट और मिशन होंगे। अमेज़न प्राइम वीडियो ने डायरेक्टर राज और डीके के साथ मिलकर इसका टीज़र लॉन्च किया, जो दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रहा।

सीजन 3 में नए चेहरे और रोमांचक ट्विस्ट

टीज़र की शुरुआत सीजन 1 और 2 के कुछ शॉर्ट क्लिप्स से होती है, जिसके बाद नया सीज़न और भी ज्यादा रोमांचक लगने लगता है। इस बार दो नए चेहरों, जयदीप अहलावत और निमरत कौर, को शामिल किया गया है। जयदीप अहलावत इस सीजन में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे, जिनका अंदाज गंभीर और खतरनाक लग रहा है। वहीं, निमरत कौर का किरदार भी सीरीज में अहम मोड़ लाता दिख रहा है।

श्रीकांत का मजेदार अंदाज और फैमिली ड्रामा

टीज़र में एक सीन में जब श्रीकांत तिवारी खुद को ‘लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर’ बताते हैं, तो सुचित्रा (प्रियामणि) का एक्सप्रेशन बहुत ही मजेदार होता है। श्रीकांत का यह हल्का-फुल्का अंदाज और उसकी गंभीर मिशन से जुड़ी भूमिका, फैमिली ड्रामा का सही मिश्रण है। यह वही पुरानी द फैमिली मैन का आकर्षण है – मजेदार फैमिली मोमेंट्स और तनावपूर्ण मिशन का मिलाजुला स्वाद।

फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा, सोशल मीडिया पर रिएक्शन

टीज़र के रिलीज होने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है। एक यूज़र ने लिखा, “WOW! फाइनली इंतजार खत्म हुआ! सीजन 1 और 2 शानदार थे, अब सीजन 3 भी धमाल मचाएगा।” एक और यूज़र ने कहा, “जयदीप और मनोज बाजपेयी का कॉम्बो कमाल करेगा।” इस तरह के ट्वीट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने सीजन 3 के लिए जबरदस्त उत्साह को जन्म दिया है।

फैमिली मैन 3: रिलीज डेट और शूटिंग की खबरें

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने यह भी जानकारी दी है कि द फैमिली मैन 3 इसी साल रिलीज होगी, हालांकि रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। इस सीरीज की शूटिंग बड़े पैमाने पर पूर्वोत्तर भारत में हुई है, जहां रोहित बसफोर, जो कि एक डिजिटल क्रिएटर और मार्शल आर्ट कोच थे, भी इस सीरीज का हिस्सा थे।

शूटिंग के दौरान एक हादसा

यहां बताते चलें कि फैमिली मैन 3 के सेट पर गुवाहाटी के एक युवक, रोहित बसफोर की दुर्भाग्यवश मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, उनका शव एक झरने से बरामद किया गया, जहां वह डूब गए थे।

Related Articles

Back to top button